अडानी पावर (Adani Power) ने महाराष्ट्र स्थित संयंत्र की चौथी इकाई का संचालन शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र के तिरोडा पावर संयंत्र की 660 मेगावॉट की चौथी इकाई के चालू होने से कंपनी की कुल स्थापित क्षमता बढ़ कर 8,620 हो गयी है। इस तरह कंपनी देश की सबसे बड़ी निजी बिजली उत्पादक कंपनी बन कर उभरी है।
पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी की कुल उत्पादक क्षमता 2,640 रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:10 बजे यह 2.81% की बढ़त के साथ 53 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)