बीएस (BS) को पावर यूटिलिटीज (Power Utilities) से नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को टर्नकी आधार पर मध्यप्रदेश में 220 किलोवॉट और 132 किलोवॉट ट्रांसमिशन लाइन और संबंधित सब्स्टेशन के निर्माण के लिए दिया गया है। यह परियोजना एशियन डेवलपमेंट बैंक से फंडिड है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 12:48 बजे यह 13.40% की मजबूती के साथ 14.22 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)