एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) ने दिया स्पष्टीकरण

एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) ने कारोबार बेचने संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

एलकॉन इंजीनियरिंग ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि कंपनी ने अप्रैल 2013 में अपनी सब्सीडियरी कंपनी एलकॉन ईपीसी प्रोजेक्ट्स (EPC Projects) को स्लम्प बिकवाली के जरिये अपना मैटिरियल हैंडलिंग कारोबार बेच दिया था, जिसका उद्देश्य कारोबार के लिए पूँजी जुटाना था। कंपनी ने कारोबार बेचे जाने की यह सूचना एक्सचेंज को दे दी थी। कंपनी ने कहा है कि वर्तमान में अपनी मैटीरियल हैंडलिंग सब्सीडियरी कंपनी को बेचने के लिए किसी तरह की बातचीत की प्रक्रिया में नहीं है। 

गौरतलब है कि बाजार में ऐसी खबरें हैं कि एल्कॉन इंजीनियरिंग अपने मैटीरियल हैंडलिंग कारोबार में 49% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज कंपनी का शेयर 38.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 7.19% की मजबूती के साथ 38 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)