जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) को मिली अंतरराष्ट्रीय परियोजना

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) को मेक्टन-सेबू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परियोजना के लिए नया ठेका मिला है।

जीएमआर को फिलीपिंस के परिवहन और संचार विभाग की ओर से मेक्टन-सेबू अंतरराष्ठ्रीय एयरपोर्ट के पुनर्निर्माण, विस्तार और संचालन का काम दिया गया है। यह परियोजना लगभग 32 करोड़ डॉलर की है। 

कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.65% की बढ़त के साथ 23.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2014)