प्राइम फोकस (Prime Focus) ने डीएएक्स (DAX) का अधिग्रहण किया

प्राइम फोकस (Prime Focus) ने डीएएक्स (DAX) का अधिग्रहण समझौता पूरा कर लिया है।

प्राइम फोकस की सब्सीडियरी कंपनी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज (Prime Focus Technologies) ने डीएएक्स (DAX) को लगभग 91 लाख डॉलर यानी 56 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। 

गौरतलब है कि डीएएक्स मनोरंजन उद्योग जगत को क्लाउड आधारित प्रोडक्शन वर्क फ्लो और मीडिया एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:48 बजे यह 0.20% की कमजोरी के साथ 27.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2014)