सांघवी फोर्जिंग (Sanghvi Forging) के पुनर्गठन को मंजूरी

सांघवी फोर्जिंग ऐंड इंजीनियरिंग (Sanghvi Forging & Engineering) के पुनर्गठन पैकेज को हरी झंडी दिखा दी गयी है।

कंपनी के ऋणदाताओं ने 18 करोड़ रुपये के नये ऋण और 19.50 करोड़ के वर्किंग कैपिटल टर्म लोन को मंजूरी दी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:52 बजे यह 2.70% की बढ़त के साथ 19 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2014)