गल्फ ऑयल (Gulf Oil) ने खरीदी हिस्सेदारी, छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

गल्फ ऑयल कॉर्पोरेशन (Gulf Oil Corporation) ने अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है।

गल्फ ऑयल की प्रमोटर कंपनी गल्फ ऑयल इंटरनेशनल (Gulf Oil International) ने कंपनी में 4,99% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद कंपनी में इसकी शेयरधारिता बढ़ कर 54.96% हो गयी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 120.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का शिखर भी है। सुबह 11:22 बजे यह 2.11% की बढ़त के साथ 118.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2014)