ऑनमोबाइल ग्लोबल (OnMobile Global) ने किया समझौता

ऑनमोबाइल ग्लोबल (OnMobile Global) ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।

ऑनमोबाइल ने अपनी समूह कंपनी वोक्समोबिल एसए (Voxmobili SA) में संभावित हिस्सेदारी बेचने के लिए यह समझौता किया है। यह सौदा 2 करोड़ डॉलर से 3 करोड़ डॉलर के बीच हो सकता है।

गौरतलब है कि वोक्समोबिल मोबाइल दूरसंचार उत्पाद क्षेत्र की एक कंपनी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 1:27 बजे यह 7.62% की मजबूती के साथ 36.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2014)