प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज (Prime Focus Technologies) ने ऑप्शनली कन्वर्टीबल डिबेंचर्स (ओसीडी) के जरिये पैसे जुटाये हैं।
प्राइम फोकस की सब्सीडियरी कंपनी प्राइम फोक्स टेक ने ओसीडी के जरिये 45 करोड़ रुपये जुटाये हैं, जिनका इस्तेमाल कंपनी का कर्ज उतारने और विकास में किया जायेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:05 बजे यह 3.74% की बढ़त के साथ 30.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2014)