वीएचसीएल इंडस्ट्रीज (VHCL Industries) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को 57 करोड़ रुपये का ठेका हॉंगकॉंग से स्पेशयिलटी प्लास्टिक रिसाइकिल ग्रैन्यूल्स की आपूर्ति के लिए दिया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 2:40 बजे यह 6.16% की मजबूती के साथ 13.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2014)