इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने शेयर आबंटित किये हैं।
बैंक ने कंपनी के इम्पलॉएज स्टॉक ऑप्शन योजना के तहत 10 रुपये प्रति शेयर के भाव से 11,450 शेयरों का आबंटन किया है।
आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.57% के नुकसान के साथ 508.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2014)