इन्फोसिस (Infosys) : शिबूलाल (Shibulal) के उत्तराधिकारी की तलाश

इन्फोसिस (Infosys) ने एस.डी शिबूलाल (S.D Shibulal) के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) एस.डी शिबूलाल के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए निदेशक मंडल की नामांकन समिति ने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।  

गौरतलब है कि शिबूलाल ने जनवरी 2015 तक कंपनी के सीईओ और एमडी पद से सेवानिवृत्त होने की इच्छा जाहिर की है। 

कॉर्पोरेट कार्यकारी मूल्यांकन में विशेषज्ञ डेवलपमेंट डाइमेंशन्स इंटरनेशनल (डीडीआई) के सहयोग से यह नामांकन समिति उम्मीदवारों की आंतरिक सूची का चयन और मूल्यांकन करेगी।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने बाहरी उम्मीदवारों की सूची निर्धारित करने में नामांकन समिति की मदद के लिए एक्जिक्यूटिव फर्म एगॉन जहंदर (Egon Zehnder) को भी नियुक्त किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:37 बजे यह 0.84% की कमजोरी के साथ 3179.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)