फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) : एमसीएक्स (MCX) में हिस्सेदारी बेचेगी

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार किया गया।

कंपनी के निदेशक मंडल की रिस्ट्रक्चरिंग समिति को एमसीएक्स (MCX) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए विभिन्न निवेशको से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से कंपनी ने कुछ निवेशकों की सूची तैयार की है। समिति 25 अप्रैल 2014 तक एमसीएक्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए अंतिम फैसला ले सकती है। 

गौरतलब है कि कंपनी 25 अप्रैल 2014 तक एमसीएक्स में 24% हिस्सेदारी बेचेगी। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.75% की कमजोरी के साथ 361.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2014)