जेपी पावर (JP Power) : विष्णुप्रयाग बिजली संयंत्र का संचालन शुरू

जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Power Ventures) के विष्णुप्रयाग बिजली संयंत्र में बिजली संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है।

बीते 16 जून 2013 को अलकनंदा नदी में आयी भीषण बाढ़ की वजह से कंपनी का 400 मेगावाट विष्णुप्रयाग हाइड्रो बिजली संयंत्र को बंद कर दिया गया था, जिसमें अब दोबारा कामकाज शुरू कर दिया गया है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 7.17% की मजबूती के साथ 17.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2014)