रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एटीसी इंडिया (ATC India) से मिलाया हाथ

रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने एटीसी इंडिया (ATC India) के साथ एक टावर शेयरिंग समझौता किया है।

इस समझौते के तहत रिलायंस जियो देश भर में अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए एटीसी इंडिया के दूरसंचार टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगी। देश भर में एटीसी के 11,000 टावर हैं। 

गौरतलब है कि रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सीडियरी कंपनी है। 

शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 970 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12 बजे यह 0.16% की कमजोरी के साथ 957.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)