एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) का मुनाफा 45% बढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) का मुनाफा बढ़ कर 27 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 45% बढ़ कर 138 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 95 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 269.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:15 बजे यह 2.54% की बढ़त के साथ 260.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2014)