एनटीपीसी (NTPC) ने राजगढ़ बिजली स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने राजगढ़ सोलर पीवी पावर स्टेशन की 20 मेगावॉट सौर इकाई का व्यावसायिक संचालन शुरू किया है। इसके साथ ही राजगढ़ सोलर स्टेशन की क्षमता बढ़ कर 50 मेगावॉट हो गयी है। कंपनी के नॉन-कन्वेंशनल ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 95 मेगावॉट हो गयी है।
एनटीपीसी के 20 मेगावॉट सोलर इकाई के संचालन से एनटीपीसी समूह की कुल क्रियान्वित क्षमता बढ़ कर 43,039 मेगावॉट और व्यावसायिक क्षमता 41,879 मेगावॉट हो गयी है।
कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.23% के नुकसान के साथ 116.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 मई 2014)