अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री में 7% का इजाफा

अप्रैल 2014 में अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री बढ़ी है।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 7% बढ़ कर 2,403 रही है, जबकि अप्रैल 2013 में कंपनी ने 2,250 वाहन बेचे थे।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 375.45 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:05 बजे यह 0.87% की कमजोरी के साथ 381.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 मई 2014)