पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) का मुनाफा घट कर 169 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) का मुनाफा 31% घटा है।

इस दौरन कंपनी का मुनाफा घट कर 169 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 245 करोड़ रुपये रही थी।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 23% बढ़ कर 10,428 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 8,466 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में सपाट रुख है। बीएसई में दोपहर 2:15 बजे यह 145.05 रुपये पर एकदम सपाट है। (शेयर मंथन, 02 मई 2014)