सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) : टर्बाइन आपूर्ति के लिए करार

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने अमेरिका में एक समझौता किया है।

सुजलॉन ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी स्वेको (SWECO) के जरिये अमेरिका में 98.7 मेगावॉट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए यह करार किया है। 

इस समझौते के तहत कंपन 47 डब्लूटीजी की आपूर्ति करेगी और दो वर्षों के लिए इनका संचालन, रख-रखाव आदि करेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:30 बजे यह 1.77% की बढ़त के साथ 14.38 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मई 2014)