होंडा (Honda) : 31,226 कारों का रिकॉल किया

वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने बाजार से अपने वाहनों का रिकॉल (वापस लेना) किया है।

होंडा ने ब्रेक सिस्टम में दिक्कत की वजह से 31,226 कारों का रिकॉल किया है। इन कारों में कंपनी की ब्रियो (Brio) की 15,623 और अमेज (Amaze) पेट्रोल वर्जन की लगभग 15,603 कारें वापस ली है।

कंपनी का कहना है कि 28 फरवरी 2013 से 16 जनवरी 2014 के बीच बनी इन कारों के प्रोपोर्शनिंग में गड़बड़ी है। इसके तहत कंपनी इन कारों में प्रोपर्शनिंग वॉल्व को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बदलेगी। (शेयर मंथन, 06 मई 2014)