पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को यमन से मिली परियोजना

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को नयी परियोजना मिली है।

कंपनी को यमन से 12,70 करोड़ रुपये की परियोजना प्राप्त हुई है, जिसके तहत 42 किलोमीटर लंबी दो लेनों का निर्माण किया जाना है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:15 बजे यह 3.28% की बढ़त के साथ 29.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मई 2014)