एबी केमिकल्स (AB Chemicals) का मुनाफा घटा, आय बढ़ी

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में आदित्य बिड़ला केमिकल्स (Aditya Birla Chemicals) का मुनाफा 91% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 0.74 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 8 करोड़ रुपये रहा था।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 33% बढ़ कर 282 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 212 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 161 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:20 बज यह 15.71% के नुकसान के साथ 163.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मई 2014)