भारत फोर्ज (Bharat Forge) को 25 करोड़ यूरो का ठेका

भारत फोर्ज (Bharat Forge) को जर्मनी में नया ठेका मिला है।

भारत फोर्ज की जर्मन सब्सीडियरी कंपनी भारत फोर्ज एल्यूमिनियमटेक्निक (BFAT) को एक जर्मन ओईएम (OEM) से लगभग 25 करोड़ यूरो का ठेका मिला है, जिसके तहत अगले कुछ वर्षों में संस्पेंशन और कंपोनेंटस की आपूर्ति की जायेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:30 बजे यह 2.86% की बढ़त के साथ 428.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 मई 2014)