मुनाफे से घाटे में जुआरी ग्लोबल (Zuari Global)

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) को 27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गयी है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 375% बढ़ कर 117 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 24 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:13 बजे यह 0.60% की कमजोरी के साथ 74.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 मई 2014)