मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals & Fertilisers) का मुनाफा बढ़ कर 46 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 171% बढ़त दर्ज हुई है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% घट कर 642 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 650 करोड़ रुपये रही थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज यह 1.69% के नुकसान के साथ 69.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2014)