कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) : विलय योजना को मंजूरी मिली

कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) के निदेशक मंडल ने एकीकरण योजना को मंजूरी दी है।

लिबर्टी फॉस्फेट (Libeerty Phosphate) और लिबर्टी उर्वरक (Liberty Urvarak) का कोरोमंडल इंटरनेशनल में विलय को मंजूरी दी गयी है।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई मेंयह 0.97% की बढ़त के साथ 234.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2014)