आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) : राजस्थान में नयी आवासीय परियोजना शुरू

आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) ने एक नयी आवासीय परियोजना शुरू की है।

कंपनी ने राजस्थान के भिवाड़ी में आशियाना सुरभि (Ashiana Surbhi) नाम से एक नयी आवासीय परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना लगभग 4.63 लाख वर्गफुट के कुल बिक्री योग्य क्षेत्र के साथ 5.65 एकड़ क्षेत्र में फैली है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.65% की बढ़त के साथ 107.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2014)