सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये।
सुजलॉन एनर्जी की 16 मई 2014 को हुई निदेशक मंडल बैठक में 2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,00,95,000 शेयरों के आबंटन को मंजूरी दी गयी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.39% की बढ़त के साथ 14.59 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2014)