जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का मुनाफा घटा, आय बढ़ी

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का मुनाफा घट कर 25 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 24% की गिरावट आयी है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 19% बढ़ कर 434 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 366 करोड़ रुपये रही थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.10% की बढ़त के साथ 1191.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मई 2014)