विप्रो (Wipro) को मिला ठेका

विप्रो (Wipro) को तकनीकी क्षेत्र में एक नया ठेका मिला है।

कॉर्निंग इनकॉर्पोरेटेड (Corning Incorporated) ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के लिए बहुवर्षीय ठेका दिया है। इस रणनीतिक समझौते के जरिये विप्रो, कॉर्निंग की सूचना तकनीके सेवाओं को ज्यादा प्रभावी बनायेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:30 बजे यह 1.98% की बढ़त के साथ 491.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मई 2014)