अल्फाजियो (Alphageo) को गुजरात में मिला ठेका

अल्फाजियो (Alphageo) को ओंकार नेचुरल रिसोर्सेज (Omkar Natural Resources) से एक नया ठेका मिला है।

कंपनी को गुजरात में 3डी और 2डी सेस्मिक डेटा अधिग्रहण के लिए ठेका प्राप्त हुआ है। यह ठेका 6.28 करोड़ रुपये का है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। हालाँकि आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 213.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:41 बजे यह 0.59% की कमजोरी के साथ 202.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 मई 2014)