अलस्टॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) को बिहार में मिली परियोजना

अलस्टॉम टीऐंडडी इंडिया (Alstom T&D India) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी से लगभग 51 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं, जिसके तहत बिहार के विभिन्न स्थानों में 132/133 किलोवॉट ग्रिड सबस्टेशन के आधुनिकीकरण और रिनोवेशन का काम करना है। इस परियोजना से देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत ट्रांसमिशन प्रणाली और पावर क्षमता मजबूत होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:40 बजे यह 0.38% की बढ़त के साथ 303.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मई 2014)