सन फार्मा (Sun Pharma) - रैनबैक्सी (Ranbaxy) विलय सौदे से रोक हटी

सन फार्मा (Sun Pharma) - रैनबैक्सी (Ranbaxy) सौदे के लिए राहत की खबर है।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (HC) ने सन फार्मा-रैनबैक्सी विलय सौदे पर लगी रोक हटा दी है। 

गौरतलब है कि सन फार्मा ने रैनबैक्सी की 100% हिस्सेदारी खरीदी थी। निवेशकों ने इस सौदे पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए सवालिया निशान लगाये थे, जिसके बाद आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने विलय सौदे पर रोक लगा दी थी। यह सौदा लगभग 4 अरब डॉलर यानी लगभग 24,000 करोड़ रुपये का है। 

शेयर बाजार में सन फार्मा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 1.74% की बढ़त के साथ 594.85 रुपये पर है। 

रैनबैक्सी लैब में भी मजबूती बनी हुई है। यह 2.69% की बढ़त के साथ 449.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 मई 2014)