केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को मिले ठेके, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को अपने ट्रांसमिसन और केबल कारोबार के लिए 437 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी के ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को 373 करोड़ रुपये के ठेके यूएई, ओमान, केन्या और अमेरिका से प्राप्त हुए हैं। 

वहीं, कंपनी के केबल कारोबार को 64 करोड़ रुपये के ठेके पावर औऱ दूरसंचार केबलों की आपूर्ति के लिए मिले हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 128 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह दोपहर 2:15 बजे 3.86% की बढ़त के साथ 122.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 मई 2014)