जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में वोकहार्ट (Wockhardt) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 74 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 335 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 78% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 30% घट कर 1,039 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,485 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:23 बजे यह 2.97% के नुकसान के साथ 678.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 मई 2014)