एलऐंडटी (L&T) का मुनाफा बढ़ कर 2,723 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का मुनाफा 52% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 2,723 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1,788 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 11% बढ़ कर 20079 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 18076 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

कंपनी के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.10% की कमजोरी के साथ 1548.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई 2014)