दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की मई महीने की बिक्री में 4% की मामूली बढ़त दर्ज हुई है।
मई 2013 में 3,39,348 वाहनों के मुकाबले मई 2014 में कंपनी ने 3,51,436 वाहन बेचे हैं।
बीते मई में कपनी ने 3,04,780 मोटरसाइकिल बेचे हैं, जबकि मई 2014 में इसने 3,13,020 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस तरह इसमें साल-दर-साल 3% की मामूली बढ़त दर्ज हुई है।
इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 11% बढ़ कर 38,416 दर्ज की गयी, जो मई 2013 में 34,568 रही थी।
मई 2014 में कंपनी के निर्यात में 40% का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 1,56,179 वाहनों का निर्यात किया गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,11,835 वाहनों का निर्यात किया गया था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:05 बजे यह 1.03% की बढ़त के साथ 1,973.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जून 2014)