फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) को 371 करोड़ रुपये का घाटा

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) मुनाफे से घाटे में आ गयी है।

इस दौरान कंपनी को 371 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 61% घट कर 56 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी अवधि में 145 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 3 बजे यह 0.74% की बढ़त के साथ 265 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जून 2014) |