रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने किया टावर शेयरिंग समझौता

रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने एसेंड टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ascend Telecom Infrastructure) के साथ समझौता किया है।

रिलायंस जियो ने एसेंड के साथ दूरसंचार टावर शेयरिंग समझौता किया है, जिसके तहत रिलायंस जियो अपनी 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए देश भर में एस्सेंड के टावर बुनियादी ढाँचे का इस्तेमाल करेगी ताकि ग्राहकों तक तेजी और आसानी से इन सेवाओं को पहुँचाया जा सके। 

गौरतलब है कि रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सीडियरी कंपनी है। 

शेयर बाजार में आरआईएल के शेयर भाव में कमजोरी बनी हुई है। बीएसई में सुबह 11:20 बजे यह 0.07% की कमजोरी के साथ 1,094 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जून 2014)