सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को मिला ठेका, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को विंड पावर ठेका मिला है।

कंपनी को रिन्यू विंड पावर वेंचर्स से राजस्थान में 100.8 मेगावाट की परियोजना मिली है। समझौते के मुताबिक सुजलॉन समूह एस97-120 डब्लूटीजी के 48 टर्बाइनों की आपूर्ति ही नहीं करेगा बल्कि इसके संचालन, देखरेख आदि का कार्य भी करेगा।शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 29.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:35 बजे यह 4.39% की बढ़त के साथ 29.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जून 2014)