पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने श्रीराम सिटी (Shriram City) के शेयर खरीदें

पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।

कंपनी ने श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) के 1,200 रुपये प्रति शेयर की दर से 65,79,840 शेयर खरीद लिये हैं। यह सौदा लगभग 790 करोड़ रुपये में हुआ है। 

शेयर बाजार में पिरामल के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:15 बजे यह 0.24% की बढ़त के साथ 703.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जून 2014)