एनएचपीसी (NHPC) : हिमाचल प्रदेश बिजली संयंत्र चालू

एनएचपीसी (NHPC) ने बिजली संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी के हिमाचल प्रदेश स्थित पार्बती-3 पावर स्टेशन की चौथी इकाई का ट्रायल पूरा किया। इसके बाद कंपनी ने संयंत्र का सफलतापूर्वक संचालन चालू कर दिया है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में कमजोरी का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 3 बजे 0.19% की कमजोरी के साथ 26.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जून 2014)