रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने मुंबई मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन शुरू कर दिया है।
रविवार को वर्सोवा से घाटकोपर स्टेशन के बीच मुंबई की पहली मेट्रो ट्रेन चलायी गयी। मुंबई मेट्रो संचालन के पहले ही दिन लगभग 2.4 लाख यात्रियों ने यात्रा की। केंद्रीय मेट्रो अधिनियम 2002 की धारा 33 के तहत मुंबई मेट्रो का शुरुआती किराया फिलहाल 10 रुपये से 40 रुपये के बीच रखा गया है। मुंबई मेट्रो के पहले वर्ष के संचालन में प्रतिदिन 7 लाख से अधिक लोग यात्रा का लाभ उठायेंगे।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 819.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर है। यह 2.90% की बढ़त के साथ 808.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 जून 2014)