केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को मिले ठेके

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठेके मिले हैं।

कंपनी को ट्रांसमिशन, वितरण और केबल कारोबार के क्षेत्र में कुल 1,209 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। 

ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार में कंपनी को 1,126 करोड़ रुपये के ठेके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। सऊदी अरब की सऊदी बिजली कंपनी से केईसी को 230 किलोवॉट और 380 किलोवॉट ट्रांसमिशन लाइनों की आपूर्ति और निर्माण का जिम्मा मिला है। युगांडा बिजली ट्रांसमिशन कंपनी से 220 किलोवॉट ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम मिला है। भारत में पावर ग्रिड से उत्तर पूर्व और पश्चिमी कॉरीडोर में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने और अमेरिाक में लैटिस टावरों की आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। 

केबल कारोबार में कंपनी को 83 करोड़ रुपये का ठेका बिजली और दूरसंचार केबलों की आपूर्ति के लिए मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:05 बजे यह 1.66% की बढ़त के साथ 125.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 जून 2014)