जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) को रेल विकास निगम से ठेके

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) को आंध्र प्रदेश में रेलवे ठेके मिले हैं।

रेल विकास निगम की ओर से दक्षिणी-सेंट्रल रेलवे के सिकंदरादाबाद डिविजन के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के दूसरे चरण के तहत रेल लाइन को दुगुना करने से संबंधित कार्यों के लिए तीन निर्माण ठेके मिले हैं। इस परियोजना की कुल लागत 389 करोड़ रुपये है, जिसमें जीएमआर इन्फ्रा की हिस्सेदारी लगभग 207 करोड़ रुपये की है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:10 बजे यह 3.17% के नुकसान के साथ 32.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जून 2014)