केपीआर मिल (KPR Mill) की प्रोसेसिंग इकाई को दोबारा चालू कर दिया गया है।
कंपनी ने पुरूंदुराई स्थित अपनी प्रोसेसिंग इकाई में उत्पादन दोबारा शुरू हो गया है। इस अत्याधुनिक प्रोसेसिंग इकाई से प्रति वर्ष 9,000 एमटी कपड़ा तैयार किया जाता है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.82% की बढ़त के साथ 210.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2014)