पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को 105 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को ठेके मिले हैं।

पेन्नार और इसकी सब्सीडियरी कंपनियों पेन्नार इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स और पेन्नार एनवायरो को अल्ट्राटेक (Ultratech), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), अभीर इन्फ्रा (Abhir Infra), इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), बीजीआर एनर्जी (BGR Energy), जेएसडब्लू (JSW) और एसआरके इंजीनियरिंग (SRK Engineering) आदि से कुल 105 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:15 बजे यह 3.40% की बढ़त के साथ 36.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जून 2014)