डीएलएफ (DLF) ने किया शेयरों का आवंटन

डीएलएफ (DLF) के निदेशक मंडल की बैठक में शेयर आवंटन को मंजूरी दी गयी।

कंपनी की इंप्लॉएज स्टॉक ऑप्शंस स्कीन के तहत 16 जून 2014 को 2 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ 46,795 शेयरों का आवंटन किया गया। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:56 बजे यह 1.74% के नुकसान के साथ 206.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जून 2014)