मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : मानेसर में सौर बिजली संयंत्र की कमिशनिंग

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सौर बिजली संयंत्र की कमिशनिंग शुरू की है।

कंपनी ने हरियाणा स्थित अपने मानेसर इकाई में 1 मेगावॉट मोनो-क्रिस्टलाइन फोटोवोल्टिक सौर बिजली संयंत्र की कमिशनिंग की। कंपनी ने सौर बिजली इस्तेमाल करने के सरकार के विजन के अनुसार ही यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस संयत्र के संचालन के लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सौर बिजली संयंत्र की स्थापना से कंपनी को प्रतिवर्ष 1,200 टन से अधिक कार्बनडाइ ऑक्साइड गैस कम करने में मदद मिलेगी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे यह 2.22% के नुकसान के साथ 2384.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)